ग्वालियर | मध्यप्रदेश मुरैना, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी और ग्वालियर जिले के लिए सिंचाई और पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जल संसाधन विभाग ने 552 करोड़ रुपए की माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का सर्वे मार्च से शुरू होगा। इस परियोजना के टेंडर 24 फरवरी को लगेंगे। आगामी 3 महीने में इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए राज्य शासन के समक्ष पेश की जाना है।
ये भी पढ़े : आज से 23 फरवरी तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन, यहां देखें List
चंबल व ग्वालियर संभाग के पांच जिलों को सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना कूनो नदी पर प्रस्तावित कटीला बांध से जुड़ी है। इस बांध में 174 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी का भंडारण किए जाने की प्लानिंग है। इस प्रोजेक्ट के तहत जल संसाधन विभाग कूनो नदी के ऊपर रेनवी नदी पर भी 79 एमसीएम क्षमता का बांध तैयार करेगा। इस बांध का पानी छोड़ने पर कूनो नदी में आएगा जहां से उसे कटीला बांध में ले जाया जा सकेगा। रेनवी नदी कटीला के ऊपर मिल रही है।
ये भी पढ़े : इंदौर महापौर पद के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशी घोषणा, शिवराज के मंत्री ने कही ये बात
रेनवी से और ऊपर चलने पर करई नदी मिलती है इस नदी पर भी एक बांध बनाकर 89 एमसीएम पानी का भंडारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कूनो नदी के डैम के पास राजस्थान के क्षेत्र में एक और साइट मिलती है, उस पर भी एक डैम का निर्माण कराने के बाद उसमें 93 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी स्टोर किया जा सकेगा। इस प्रकार कूनो नदी क्षेत्र के आसपास पानी के भंडारण के लिए कटीला डैम के अलावा छोटे-छोटे तीन डैम और बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के सर्वे के टेंडर 24 फरवरी तक कॉल किए गए हैं 600 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता की वृहद सिंचाई परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 1.14 करोड़ रुपए से डीपीआर बनवाई जाना है। इसके टेंडर 24 फरवरी तक काॅल किए गए हैं।
ये भी पढ़े :MP में मेट्रो के कामकाज से CM असंतुष्ट लगाई फटकार,जिसे बदलना है बदलिए’
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप