Thursday, April 17, 2025

वैलेंटाइन डे पर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, शहीद दिवस के रूप में मनाने की अपील

ग्वालियर।  शहर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। लेकिन हिंदू संगठनों की ओर से वैलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा है। इस दौरान वह शहर में जगह-जगह साथ बैठे जोड़ों को समझाइश देकर वैलेंटाइन डे को शहीद दिवस के रूप में मनाने की अपील कर रहे हैं और वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू संगठनो ने रैली निकालकर विरोध जताया है।

फाइल फोटो

दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ऐसी मान्यता है, कि प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं और शहर में कई जगह इस मौके पर कार्यक्रम किए जाते हैं। ऐसे में हिंदू संगठन हमेशा से इस दिन का विरोध करते आए हैं। इसी क्रम में आज भी वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया है। उन्होंने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए कंपू ,महाराज बाड़ा होते हुए फूलबाग क्षेत्र में रैली निकाली है और विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान उन्हें जो भी जोड़ा बैठा दिखाई दिया उसे उन्होंने समझाइश देकर रवाना कर दिया साथ ही लोगों से अपनी संस्कृति बचाने का आह्वान किया और इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।

 

ये भी पढ़े : विधायकों से बोले वीडी शर्मा,”पार्टी के अंदर चाणक्य गिरी न दिखाएं ,बाहर दिखाएं चाणक्यगीरी



Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!