भोपाल | मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर अब सिसायत तेज हो गई है विपक्ष ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी है पेट्रोल-डीजल के दामों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं जनता राहत की मांग कर रही है, लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है|
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि ‘विपक्ष में भाजपा के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरुप खूब साइकिल चलाते थे, बेल गाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण देते थे, आज अनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब हैं|
कमलनाथ ने याद दिलाते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री साइकिल से मंत्रालय जाएंगे, लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंक्चर पड़ी है?’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चेतावनी दी है कि ‘सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में कमी कर जनता को तत्काल राहत प्रदान करे अन्यथा कांग्रेस इसके लिये प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी भाजपा सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाए, लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे.’
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीतमों पर मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि ‘पूरे विश्व में इस समय आर्थिक मंदी का दौर है. सभी देशों की अर्थव्यवस्था खराब पड़ी है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं
क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. भोपाल में पावर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमत भी 86 रुपये 84 पैसे हो गई है. यही हाल राज्य के ज्यादातर जिलों में हैं
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप