ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सपने में भी कभी ये नहीं सोचा होगा कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) उनके खिलाफ ऐसा बोलेंगे। BJP सांसद सिंधिया अपनी पिछली पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा – टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो सकती। कांग्रेस जो कभी सकारात्मक नहीं सोच पाई उससे क्या अपेक्षा रखेंगे। वो अपना रास्ता नापें, हम अपना रास्ता नापें। ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
ये भी पढ़े : शिवराज के गढ़ में पहुंचे सिंधिया,CM के बेटे के लिए कही ये बड़ी बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार सुबह विकी फैक्ट्री चौराहा पर “एक परिचर्चा” कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां ग्वालियर विकास की परिकल्पना विषय पर चर्चा की जाएगी। वहीं दोपहर को जयविलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे और डॉक्टर्स सेमिनार में शिरकत करेंगे। शाम 5 बजे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का मुआयना कर वे रात 7.45 पर ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।
पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वर्ग बहुत मायनों में खास है। वर्ग में अनेक मुद्दों पर चर्चा होती है। ये एक बहुत स्वच्छ परंपरा है। यहां विचारों का आदान-प्रदान होना, ज्ञान ग्रहण करना सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर अपने आपको अधिक ज्ञानी समझे, तो उसका उतार ही शुरू हो जाता है।
सांसद ने कहा कि वर्ग में समय-समय पर ज्ञान प्राप्ति भी होती है। लोगों के साथ समन्वय भी होता है। मैं तीन वर्गों में सम्मिलित हुआ। तीनों में अलग-अलग चीजें सीखीं। इनसे ऊर्जा मिलती है। एकता बनती है। समर्पण भाव बढ़ता है। लक्ष्य कैसे पूरा करना है, जनसेवा कैसे करनी है, सकारात्मक सोच कैसे बनानी है, इन चीजों का अनुभव वर्ग में बनता है। मीडिया से चर्चा के बाद सिंधिया ने मेला चौराहा के पास स्थापित शहीद उधम सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा- कि युवाओं को उधम सिंह जी से देशभक्ति का जज्बा सीखना चाहिए।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप