दिल्ली | गुजरात एक महिला द्वारा हाई कोर्ट के जज को करीब 150 कंडोम भेजे जाने की खबर सामने आई है. मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. यहां बाॅम्बे हाई कोर्ट की जज को महिला ने एक मामले में फैसले से नाराज होकर 150 कंडोम भेज डाले. महिला ने जज को कंडोम अलग-अलग जगह भेजे, जिसमें उनका चैम्बर भी शामिल है|
दरअसल, बाॅम्वे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में एक फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि नाबालिग को कपड़े के बाहर से छूने को यौन शोषण नहीं माना जाएगा. किसी नाबालिग के कपड़े उतारे बिना उसे छूना यौन शोषण नहीं माना जाएगा. साथ ही कोर्ट ने कहा की ऐसे मामलों को पोक्से एक्ट के तहत यौन यौन शोषण के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता. कोर्ट के फैसले से नाराज देवश्री त्रिवेदी ने बाॅम्बे हाई कोर्ट की जज पुष्पा वीरेन्द्र गनेडीवाल को अलग-अलग जगाहों पर करीब 150 कंडोम भेज दिए, जिसमें जज साहब का चैंबर भी शामिल है.
जज को कंडोम भेजने वाली महिला देवश्री त्रिवेदी का कहना है कि वह नाबालिगों के साथ अत्याचार और अन्याय सहन नहीं करेंगी. जस्टिस गनेडीवाला के फैसले से नाबालिग बच्चियों को इंसाफ नहीं मिलेगा. में जज पुष्पा वीरेन्द्र गनेडीवाल को सस्पेंड करने की मांग करती हूं. हालांकि कोर्ट के रजिस्ट्री ऑफिस का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार के कंडोम नहीं मिले है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप