पश्चिम बंगाल | भारतीय जनता पार्टी इन दिनों बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त है. राज्य में फतह के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन इस बीच ही पार्टी कि एक नेत्री को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. बंगाल से भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पामेला पर आरोप हैं की वो अपनी कार में कोकीन (एक प्रकार का ड्रग्स) लेकर जा रही थी|
खबरों के अनुसार, ना सिर्फ पामेला को बल्कि उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि, भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से कई लाख रूपए के कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिला नेता की कार में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला था. भाजपा नेता को न्यू अलीपुर से गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि, पुलिस को पहले से ही पामेला की ड्रग की लत के बारे में जानकारी थी. शुक्रवार को जब पामेला न्यू अलीपुर इलाके से जा रही थी तब पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवा कर चेकिंग की , जिसमे उनके पास से कोकीन बरामद की गई. पामेला की कार और बैग से कुल 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई है |