भोपाल | मध्यप्रदेश भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गढ़ ग्वालियर-चम्बल में काफी मेहनत करके अपना किला बनाया और खुदको वहां का बतौर महाराजा स्थापित किया था. एमपी में ग्वालियर को सिंधिया का गढ़ माना जाता है, लेकिन अब सिंधिया के इस गढ़ पर विपक्ष की नज़रें हैं. जिस क्षेत्र पर उन्होंने बरसों बरस तक राज किया उस में सेंध लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. और सिंधिया के गढ़ पर नज़र डाली है जयवर्धन सिंह ने
Jyotiraditya Scindia का किला दहाने की पूरी तैयारी क्या है वजह
आपको बता दें कि, सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे तब तक ग्वालियर में उनका एक छत्र राज रहा. बीजेपी में कई कद्दावर नेता हैं जो ग्वालियर चंबल की कमान संभाले हुए हैं. वहीं अब कांग्रेस भी इस बड़े क्षेत्र के लिए नया चेहरा तलाश रही है,और कांग्रेस की तलाश खत्म हुई है, राघोगढ़ राजघराने के युवराज जयवर्धन सिंह. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी सिंधिया का किला दहाने की पूरी तैयारियां कर चुके हैं|