विदिशा। महंगाई के विरोध में बाजार बंद कराने के दौरान दो कांग्रेस नेताओं पर थाने में मामला दर्ज हो गया है। बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी, सुबह करीब 10 बजे रैली निकालते हुए निकले कांग्रेस नेताओं ने दुकानदार प्रमोद चौरसिया से अपनी दुकान बंद करके समर्थन देने को कहा। जब दुकानदार ने इन्कार किया तो विवाद हो गया।
दोपहर करीब 12:30 बजे दुकानदार प्रमोद चौरसिया ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए, जबरन दुकान बंद कराने और अपशब्द कहने का मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेंद्र राठौड़ और कार्यकर्ता अजय कटारे सहित अन्य पर धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के आव्हान पर शनिवार दोपहर तक पूरी तरह से विदिशा बंद रहा। शहर में कुछ जगहों पर चाय, नाश्ते की दुकानें खुली रहीं। सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में अलग-अलग दलों में शहर की सड़कों और गलियों में पहुंचे और व्यापारियों से बंद का आह्वान किया जिसके चलते सब्जी, फल, पेट्रोल, मेडिकल छोड़कर ज्यादातर दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहे।
विदिशा बंद को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई। बंद के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पूरे शहर में वाहनों से रैली निकाली। इस दौरान कुछ दुकानों पर जरूर हल्की बहस हुई तो कांग्रेसियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।