16.3 C
Bhopal
Sunday, November 24, 2024

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,930, मुरैना, ग्वालियर में हालात ख़राब

Must read

एक अधिकारिक सूचना में बताया गया है कि रविवार को 326 लोगों की कोरोनवायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मध्य प्रदेश में एक दिन में Covid -19 के मामलों में आया यह अब तक का सबसे ज्यादा उछाल है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,930 हो गई है।

सूचना में आगे बताया गया है कि मरने वालों की संख्या 608 हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटो में 10 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिसमें भोपाल में चार, इंदौर में तीन और जबलपुर, सागर और हरदा में एक-एक व्यक्ति शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि, “नए मामलों में से, सबसे अधिक 64 मामले ग्वालियर से आए हैं, उसके बाद भोपाल में 61, मुरैना में 36 और इंदौर में 23 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 177 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में रविवार को निकले 23 पॉजिटिव मरीजों के बाद शहर में मामलों की संख्या बढ़कर 4,833 और मरने वालों की संख्या 244 हो गई है, जबकि अब भोपाल में covid -19 मरीजों की संख्या 3,045 हो गई है, जिसमें मरने वालो संख्या 109 है।

मुरैना में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 654 और ग्वालियर में 528 हो गई है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन में कहा कि शनिवार शाम से 15 जिलों से कोई नया कोरोनोवायरस मामला सामने नहीं आया, जबकि रविवार तक दो जिलों में कोई भी एक्टिव केश नहीं है।

वर्तमान में राज्य में 1,062 कन्टेनमेंट ज़ोन हैं। मप्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 14,930, सक्रिय मामले 2,911, नए मामले 326, मरने वालो की संख्या 608, ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 11,411, अब तक 4,07,882 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!