खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित संत सिंगाजी थर्मल पावर परियोजना में बुधवार से पावर शटडाउन कर दिया जाएगा। संत सिंगाजी परियोजना के लगभग 500 कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार शाम को विशाल कैंडल मार्च निकालकर काम बंद कर दिया गया है।अब प्रदेश कभी भी ब्लैकआउट जैसे खतरे में जा सकता है। पिछले डेढ़ महीने से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे इन कर्मचारियों की मांग है कि उन को छठवां वेतनमान सहित पूर्ण रूप से वह सारी सुविधाएं दी जाए जो कि मध्यप्रदेश शासन और पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा पूर्व के कर्मचारियों को दी जाती रही है।
सोमवार शाम को सिंगाजी परियोजना के मुख्य द्वार के निकट एकत्रित होकर सभी कर्मचारियों ने कैंडल जलाया और सामूहिक रूप से शपथ ली कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाएगा तब तक वह परियोजना में आप काम बंद रखेंगे। परियोजना के कर्मचारियों की कैंडल यात्रा के बाद अगर बुधवार से परियोजना में काम बन्द होता है तो लगभग 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए वह जिम्मेदार नही होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी और सरकार की होगी।