MP Board 10वीं/12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जानें एग्जाम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली | मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जो छात्र 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं

वहीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए टाइम टेबल 5 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 5 बड़े बदलाव भी किए गए हैं. इसलिए प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को उन 5 बड़े बदलावों के बारे में जरूर जानना चाहिए

1- इस बार बोर्ड की परीक्षा पिछले वर्ष की अपेक्षा सुबह 1 घंटे पहले शुरू होगी. यानि कि 9 बजे की बजाय परीक्षा 8 बजे से आयोजित की जाएगी

2- इस बार यदि शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार संपन्न होंगी. इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डीपीएसई परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी

3- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है. बोर्ड द्वारा यह फैसला ऑफलाइन कक्षाओं के संचालित नहीं होने की वजह से लिया गया है

4- कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा

5- एग्जाम सेंटर में छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही इस बार एग्जाम सेंटर पर छात्रों को परीक्षा से 45 मिनट पहले पहुंचने की बजाय 1 घंटा पहले पहुंचना होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!