15.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

ग्वालियर से उड़े मिराज व सुखाेई ने 615 किमी दूर पाेकरण में बने बंकराें काे किया ध्वस्त

Must read

ग्वालियर |  मध्यप्रदेश के महाराजपुरा स्थित एयरबेस से बीते राेज मिराज और सुखाेई विमान ने उड़ान भरकर करीब 615 किमी दूर राजस्थान के पाेकरण में बनाए गए छह बंकराें काे तबाह कर दिया। ये काेई युद्ध का नजारा नहीं है, बल्कि बालाकाेट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर शनिवार काे वायुसेना के जांबाज फाइटराें द्वारा शाैर्य प्रदर्शन किया गया था। जिसमें बंकर उसी तरह से बनाए गए थे, जैसे बालाकाेट में पनाह लेने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी उपयाेग करते हैं। इस शाैर्य प्रदर्शन के लिए जैसलमेर में पाेकरण के चांदण में एयरफाेर्स की फायरिंग रेंज में छह टारगेट तय किए गए थे। बंकराें काे ध्वस्त करने के लिए अपग्रेड मिराज-2000 और सुखाेई-30 एमकेआइ फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का उपयाेग किया गया।

बंकराें काे स्पाइस बमाें का उपयाेग करके ध्वस्त किया गया। इन बमाें का इस्तेमाल बालाकाेट एयर स्ट्राइम में किया गया था। शाैर्य प्रदर्शन के दाैरान एयरफाेर्स के चीफ आरकेएस भदाैरिया उपस्थित थे। एयरफाेर्स चीफ दूसरी बार ग्वालियर आए हैं। शाैर्य प्रदर्शन के बाद रविवार काे महाराजपुरा एयरबेस पर कार्यक्रम का भी आयाेजन किया गया।

26 फरवरी 2019 काे एयरफाेर्स ने नियंत्रण रेखा के उस पार बालाकाेट में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानाें काे ध्वस्त कर दिया था। एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर एयरफाेर्स ने बालाकाेट के समान ही लंबी दूरी तय करके एयर स्ट्राइक करके अपने शाैर्य का प्रदर्श

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!