भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 61 साल के हो गए। 5 मार्च 1959 को CM शिवराज का जन्म हुआ था। आज जन्मदिन की शुरूआत अपने संकल्प के साथ पेड़ लगाकर शुरू किया। इस मौके पर सीएम शिवराज ने अपने गांव की कहानी बताई CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन्मदिन कोई खास मौका नहीं होता है। बल्कि एक साल और कम हो जाता है। मैंने सोचा एक सार्थक पहल करना चाहिए और आज पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम ने अपने गांव की कहानी सुनाई।
अपने शिक्षक को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। बताया कि ये मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले वर्षों से जो शिक्षक शिक्षा देने वाला था उसे ऐसा बना दिया कि मैं उसे पाप मानता हूं। हमने प्रयास किया कि उन्हें अध्यापक बनाए। आगे कहा कि हमने ज्यादा से ज्यादा बजट शिक्षा क्षेत्र में देने की कोशिश की है ऐसे शिक्षण संस्थान जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्हें भी आगे बढ़ाना है। कोई भी संस्थान कुछ भी पढ़ाए यह नहीं चलेगा। हमें ये दिशा निर्देश देने पड़ेंगे। क्यों कि हमे आतंकवादी पैदा नहीं करना है। इसलिए हमें उन पर नियंत्रण करना पड़ेगा।