ग्वालियर। दिन-ब-दिन बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमत पर लोगों को साइकिल चलाने की सलाह देने वाले मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर शनिवार को खुद साइकिल से निकले। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने और साइकिल चलाकर कर खुद को स्वस्थ रखने का संदेश देते हुए मंत्री तोमर दो दिनों तक साइकिल चलाकर अलग-अलग वार्डो का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई जगह पर छोटे विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे और बीच बीच में रुक कर लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर शुक्रवार को अपने घर से साइकिल लेकर रवाना हुए और वह साइकिल से शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरें। इस दौरान वह बीच-बीच में लोगों से मुलाकात भी करते रहे।
इसी दौरान मंत्री प्रदुमन तोमर ने मीडिया से बातचीत की और कहा ,कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा साइकिल पर चलना चाहिए। ताकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक बना रहे। लेकिन जब उनसे पूछा गया ,कि मध्य प्रदेश में लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, तो क्या आप साइकिल चला कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं,की प्रदेश की जनता भी साइकिल चलाये….।
इस सवाल पर उन्होंने कहा, कि साइकिल चलाने से डीजल पेट्रोल का कोई महत्व नहीं है और डीजल पेट्रोल पर किसी और दिन अलग से बहस करेंगे। इससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ,कि बढ़ती पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमत पर कोई भी राजनेता खुलकर नहीं बोल रहा है और यह मुद्दा गले की फांस बनता नजर आ रहा है।
गौरतलब है, कि पिछले पिछले दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान जब मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से बढ़ते डीजल पेट्रोल पर सवाल पूछा गया था। तब मंत्री ने कहा था, कि लोग सब्जी लेने मंडी जाए तो बाइक की जगह साइकल या पैदल जाएं जिससे पेट्रोल भी बचेगा और सेहत भी सही रहेगी।