दतिया : एमपी के दतिया जिले के लहार हवेली गांव में शुक्रवार की शाम को उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई, जब एक 8 साल के बच्चे की उसी के घर के सामने एक युवक ने गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का पिता तांत्रिक क्रिया करता है और हत्या करने का प्रारंभिक कारण बलि देना ही सामने आया है। पड़ोसियों का मानना है कि आरोपी सनकी किस्म का है, ऐसे में हो सकता है कि आरोपी ने पिता के कहने पर ऐसा किया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना लहार हवेली की है। यहाँ के रहने वाले रत्न कुशवाह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह हमेशा की तरह शुक्रवार को भी अपने खेत पर गए थे। उन्होंने बताया कि, जब वह शाम को 6 बजे खेत से लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका पड़ोसी बबलू कुशवाह उनके 8 साल के बेटे शिवा को चबूतरे पर पकड़े खड़ा था। क्योंकि बच्चे को पिता को पहले से पता था कि आरोपी सनकी किस्म का है और कुछ भी कर सकता है।
जब तक वे दौड़कर चबूतरे पर पहुंचे तो देखा कि बेटे की गर्दन मामूली अटकी थी और वह खून से लथपथ पड़ा था। पिता ने अपनी तौलिया बेटे के गले पर बांधी लेकिन तब तक बेटे ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि वह पेशे से किसान है। साथ ही उसकी गाँव में किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि, आरोपी बबलू का पिता तांत्रिक क्रिया करता है। सन्देह है कि अपने पिता के कहने पर ही आरोपी बबलू ने मासूम बेटे की बलि देने के लिए हत्या कर दी।
इस प्रकरण में जानकारी देते हुए पंडोखर के थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर ने कहा है कि, लहार हवेली में धारदार हथियार से बच्चे की हत्या की गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे। हत्याकांड की वजह स्पष्ट नहीं हुई।