दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों के बाद अब राजनीती में कदम रखने जा रहे हैं. बंगाल विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही कहा जा रहा था कि, मिथुन राजनीती में शामिल हो सकते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि, बंगाल में सात मार्च को होने जा रही पीएम मोदी की रैली में मिथुन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि, पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान रैली में मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. इसी के बाद से चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी|
ये भी पढ़े : सिंगौरगढ़ किला जाएंगे राष्ट्रपति, 26 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप