हुक्का लाउंज पर लगा प्रतिबंध, कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल। राजधानी भोपाल में हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रतिबंध लगाया है, हुक्का लाउंज में हुक्के के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है।

बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है, कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में जल्द ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : सिंगौरगढ़ किला जाएंगे राष्ट्रपति, 26 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से तेज होती जा रही है.. जहां एक तरफ वैक्सीनेशन ठीक-ठाक चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने शासन- प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है..प्रदेश के 2 शहरों इंदौर और भोपाल में हालात बिगड़ते जा रहे है..पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 467 नए केस सामने आये..सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 173 और फिर उसके बाद राजधानी भोपाल में 104 केस मिले..वहीं कल बैतूल और विदिशा में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गयी.. बढ़ते मामलों के साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या 3527 हो गयी है.. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात की जाएं तो अब तक 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के कुल 165850 बुजुर्गों को वैक्सीन के पहले डोज लगाएँ जा चुके है..साथ ही 20545 को-मोर्विड व्यक्तियों को भी वैक्सीन अब तक लग चुकी है।

ये भी पढ़े :MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां बारिश-ओले गिरने की संभावना

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!