24.8 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

MP में लगातार 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, नाइट कर्फ्यू लगना लगभग तय है

Must read

भोपाल |  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 467 नए केस रजिस्टर हुए हैं. सबसे ज्यादा इंदौर में 173 और भोपाल में 104 नए मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि इंदौर और भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहर रहे हैं. इंदौर में तो कुछ संक्रमितों में कोरोना वायरस के नए यूके स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है.  इस स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू लग सकता है.

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि यदि कोरोना के नए केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो 8 फरवरी से भोपाल व इंदौर सहित अन्य प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाएंगे. केस तो बढ़ ही रहे हैं, बीते 4 दिनों से रोजना 400 संक्रमित सामने आ रहे हैं. फिर नाइट कर्फ्यू भी लगना निश्चित दिख रहा है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,64,214 हो चुकी है. इनमें 2,56,819 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 3,868 की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 3,527 है.

शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 39 में नए केस मिले. जबलपुर में 28, छिंदवाड़ा में 14, बुरहानपुर में 15, बैतूल में 11, सागर में 11, उज्जैन में 19 और जबलपुर में 11 संक्रमित सामने आए. इसके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, दमोह, देवास, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, सिंगरौनी, उमरिया और विदिशा में नए केस मिले.

ये भी पढ़े :MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां बारिश-ओले गिरने की संभावना

 

बीते 1 हफ्ते में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिन                नए केस
6 मार्च              467
5 मार्च              457
4 मार्च              440
3 मार्च              417
2 मार्च              331
1 मार्च              336
27 फरवरी        390

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!