भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी और नशाबंदी के लिए अब बीजेपी संगठन का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उमा भारती ने कहा कि गुजरात की तरह हमें भी शराबबंदी पर विचार करना चाहिए।
गुजरात में लंबे समय से हमारी समर्थित सरकारें रही हैं। दोनों राज्यों की तुलना कर हम नशाबंदी, शराबबंदी को लेकर योजना बना सकते हैं। शराबबंदी से होने वाले राजस्व की हानि के विकल्प के लिए एक कमेटी बनाई जाए।
इसके साथ ही प्रदेश में शराब और नशा छोड़ने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाए। वर्जित स्थानों पर शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। शराब पीकर लोगों के बीच घूमने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया जाए। शराब के अहाते होना शर्मनाक इन्हें तत्काल बंद कर देना चाहिए।