24.8 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

कांग्रेस में होते सिंधिया तो CM बन जाते’…शिवराज बोले- ‘राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है

Must read

इंदौर: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘बैकबेंचर’ वाले बयान को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस ने केवल ज्योतिरादित्य जी के साथ अन्नाय नहीं किया, कांग्रेस ने तो स्वर्गीय कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के साथ भी अन्नाय किया है, उन्हें कभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया.

मंगलवार को इंदौर दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जब साथ थे तो लात मारते थे, अब जब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं. जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब राहुल गांधी कहां गए थे?, मतलब राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते 8 मार्च को यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में सिंधिया को बयान देते हुए कहा था कि ‘सिंधिया जो कांग्रेस में निर्णायक भूमिका में थे, अब वह बीजेपी में पिछली सीट (बैकबेंचर)  पर बैठे हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प मौजूद था. यहां तक कि मैंने उनसे कहा भी था कि वह एक दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन वह नहीं माने, उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और बीजेपी में शामिल हो गए. राहुल गांधी ने कहा, ”मुझसे लिखकर ले लीजिए, सिंधिया भाजपा में रहते हुए कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. इसके लिए उन्हें कांग्रेस में फिर लौटना  होगा.”

दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 मार्च 2020 को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. उसके बाद एमपी कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था और कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. एक साल बाद राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेकर ताना मारा है. जिसके बाद मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक बयानबाजी को दौर शुरू हो गया है.

इससे पहले बैकबेंचर वाले बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पलटवार कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गांधी यदि प्रयोग करना चाहते हैं तो राजस्थान में कर सकते हैं. वहां उन्हें अशोक गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.’

राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी निशान साधा. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के नेता है, इसलिए राहुल गांधी को सिंधिया की चिंता छोड़कर सचिन पायलट की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि वे भी सिंधिया के अच्छे दोस्त हैं. अगर राहुल को युवाओं की इतनी ही चिंता है तो उन्हें पायलट को जिम्मेदारी देनी चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो उनका ध्यान नहीं रखा गया. इसलिए राहुल गांधी के इस तरह के बयानों से

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!