उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. थोड़ी ही देर में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा तेज थी कि राज्य का अगला सीएम (Next CM) आखिर कौन होगा. अब तीरथ सिंह रावत के नाम पर मोहर लग गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक (Vidhayak Dal Meeting) खत्म हो चुकी है. थोड़ी ही देर में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. उत्तराखंड के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत सभी सांसद और विधायक बैठक में मौजूद रहे|
देहरादून के बीजेपी ऑफिस (Dehradun BJP Office) में हुई बैठक में पूर्व सीएम रावत भी मौजूद रहे.त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया था. राज्यपाल (Governor) के आदेश के मुताबिक, नई सरकार के गठन तक त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकारी मुख्यमंत्री रहेंगे और उनकी मंत्रिपरिषद अपने दायित्व का निर्वहन करती रहेगी|