रायपुर। राजधानी में नकली शराब की फैक्ट्री और अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। SSP ने करीब नगर थाना प्रभारी लक्ष्मीपति जायसवाल और खमतराई थाना प्रभारी संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया है। सिलियारी चौकी प्रभारी दीनदयाल कोसले को लाइन अटैच किया
जारी आदेश के अनुसार तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे खमतराई थाना प्रभारी होंगे। इसके अलावा सोनल ग्वाला को तेलीबांधा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। लक्ष्मीपति जायसवाल के लाइन अटैच होने के बाद SSP ने गिरीश तिवारी को कबीर नगर थाने के नए प्रभारी बनाया है।
सिलयारी चौकी के एसआई प्रभारी दीनदयाल कोसले की जगह एसआई अरविंद कुमार तेली को टिकरापारा थाना प्रभारी से हटाकर सिलयारी चौकी के नए प्रभारी बनाया है
Recent Comments