इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। झाबुआ फार्म हॉउस से निकलकर आज सुबह खंडवा रोड पर रिहायशी इलाके में घुसा गया है। यहां एक निर्माणाधीन मकान में घुसे तेंदुए को पकड़ने वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटा हुआ है
तेंदुआ घुसने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार तेंदुए ने अब तक 6 लोगों को घायल कर चुका है। महिला, बच्ची और एक व्यक्ति पर हमला कर घायल किया है।
वन विभाग की टीम ने इलाके के सभी दुकानों को बंद कर दिया है।
जाल बिछाकर और ट्रैकुलाइज करके तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं वन विभाग की टीम ने जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा लेता तब तक लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।