इंदौर। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए आर्थिक राजधानी इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आज होने वाली आपदा समूह की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा 42 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए फिर से 2423 बिस्तर आरक्षित करने को लेकर चर्चा होगी। वहीं कोरोना के रोकथाम को लेकर कई अहम निर्णयों पर चर्चा होगी।
बता दें कि इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके चलते सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लागने को लेकर फिर से विचार किया जा रहा है।