रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज कोरोना वायरस की पहली डोज जी। मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मंत्री चौबे और उनकी पत्नी ने कोरोना का टीका लगवाया। इधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया। इधर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कोरोना टेस्ट कराया है।
रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह ने भी कोरोना का टीका लगवाया। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद IBC24 से खास बातचीत में रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश में बढ़ते केस को लेकर चिंता जताई।
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ जल्द ही समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता लाया जाएगा। वहीं लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इधर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कोरोना टेस्ट कराया है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार में बयानबाजी भी तेज हुई।