दो दिवसीय प्रवास पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, अवैध खनन माफिया मुक्त हो चुका है मध्य प्रदेश..

ग्वालियर। शहर में अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा शनिवार को कोविड-19 के हेल्प डेस्क पर पहुंचे जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वॉलिंटियर्स का काम देखा और सेंटर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। तो वही मध्य प्रदेश को अवैध खनन माफिया मुक्त प्रदेश बताया है।

जेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे हैं। जहां वे बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाएंगे। इस अभियान के तहत वे दिन भर बीजेपी के बूथ और मंडल स्तर के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से बैठक करेंगे, उनके साथ भोजन करेंगे। ताकि संगठन को मजबूती मिले और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की भी समीक्षा हो सके।

इन सबके बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने समय निकालकर कोरोना सेंटर पर बनाए गए हेल्प डेस्क पर पहुंचे जहां उन्होंने मदद कर रहे वॉलिंटियर्स के कामकाज को देखा और कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से आह्वान किया की सभी को आगे आकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। अंचल में चल रहे अवैध खनन के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त कैसे बनाया जा सकता है यह मुख्यमंत्री ने करके दिखाया है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!