भोपाल। CM शिवराज ने स्मार्ट सिटी पार्क में परिजात का पौधा लगाया है। हर दिन एक पौधा लगाने के अभियान के तहत सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क सिटी पहुंचकर परिजात का पौधा लगाया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने CM हाउस पहुंचकर CM शिवराज से मुलाकात की है। इस दौरान लघु- मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहे। CM ने भोपाल गैस पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का आग्रह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से किया है। गैस पीड़ितों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का भी आग्रह किया है।
वहीं CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात पर जानकारी दी है। सीएम शिवराज ने बताया कि हमने वैक्सीन के और डोज की मांग की है। हमें आश्वासन मिला है कि वैक्सीन के जितने डोज की जरूरत है प्रदेश की इसकी आपूर्ति की जाएगी।सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी चिंता है, लोग लापरवाही न करें संक्रमण अभी गया नहीं है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप