ग्वालियर। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की एक बैठक का आयोजन मोती महल में किया गया। इस बैठक में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ,सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के अलावा कलेक्टर, एसपी और स्मार्ट सिटी सीईओ मौजूद थे।बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और शहर को किस तरह से विकासशील और सुंदर बनाया जाए इस पर चर्चा की गई और सुझाव साझा किए गए।
इस बैठक के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने स्मार्ट सिटी के कामकाज पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने बैठक के दौरान बजट में शामिल स्वर्ण रेखा नहर पर बनने जा रहीं एलिवेटेड रोड को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह सिर्फ दिखावा मात्र है। क्योंकि एलिवेटेड रोड के लिए सरकार के पास बजट नहीं है।
हालांकि उनके इस आरोप पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है। जब एलिवेटेड रोड का कार्य प्रारंभ होगा तो हम कांग्रेस के विधायकों को भी भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे।बैठक में शामिल हुए सांसद विवेक शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की तारीफ की और कांग्रेस विधायकों के आरोपों को सिरे से नकारा भी उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कई कार्य हो चुके हैं कई कार्य अभी जारी है।
दरअसल मोती महल के मान सभागार में हुई इस बैठक में शहर के विकास और शहर को सुंदर बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में स्मार्ट रोड ,पार्क, प्रमुख चौराहा, ग्राउंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्मार्ट स्कूल आदि जगहों पर चल रहे कार्यों के रखरखाव को लेकर जानकारी ली गई और शहर को किस तरह से विकसित किया जाए इसको लेकर भी बैठक में सुझाव लिए गए। शहर को निरंतर विकासशील और सुंदर बनाए रखने के लिए कई सुझाव स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फॉर्म को मिले हैं जिन पर वे जल्द फैसला लेंगे और उसे पूरा कराएंगे।