G-LDSFEPM48Y

कटनी में ऑटो और ट्रक टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अनुभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर बुधवार को ट्रक और ऑटो रिक्‍शा की सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है, वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसा स्लीमनाबाद से विलायतकता रोड पर खमतरा गावं के पास हुआ है ऑटो में ड्राइवर सहित करीब 10 से 12 लोग सवार थे। इनमें से ड्राइवर सहित 6 लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में गोड़हा गांव की श्याम बाई (50), बालस्वरूप बैरागी (40), संतराम सिंह (22), जमुनिया बाई (56), सरिता सिंह (16) और ऑटो चालक अनिल यादव (27) शामिल है। 

हादसे के बाद घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!