रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या का दी गई. बीती रात घटला कॉलोनी क्षेत्र कि घटना है. जहां इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर चाकुओं से हमला कर दिया है.
इस चाकूबाजी में एक युवक कि मौत हो गई, जबकि दूसरे कि हालत गंभीर बनी हुई है. मामला औधोगिक थाना क्षेत्र का है, यहां अब पुलिस आरोपियों कि गिरफ्तारी में जुटी है. मृतक का नाम जाकिर कुरैशी है.
जानकारी के मुताबिक, जाकिर के परिचित उसके इंस्टाग्राम एकाउंट से उसकी स्टोरी कॉपी अपने अकाउंट पर डाल रहे थे, इस बात को लेकर जाकिर नाराज था. जाकिर स्टोरी कॉपी करने वाले परिचितों को समझाने अपने तीन दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान बात बिगड़ गई, दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के जीशान और उसके साथियो ने जाकिर और उसके तीन दोस्तों पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में जाकिर और उसके एक अन्य साथी को गंभीर चोटें लगी थीं.
आसपास के लोगों की मदद से इन घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जाकिर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य घायल युवक सोहेल को इंदौर रैफर किया गया है. घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस और मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग की है. औधोगिक थाना पुलिस ने चार आरोपियों जीशान, गबरू, सोहेल और शादाब के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बहरहाल यह घटना बताती है की आज का युवा अपने सोशल मीडिया कंटेंट को लेकर कितना पजेसिव और आक्रोशित है और यहां तक की कि किसी की जान लेने तक उतारू हो जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है.