भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को 81 लाख वैक्सीन के पहले डोज की जरूरत होने की बात कही है। बताया कि केंद्र से अभी सिर्फ 18.84 लाख वैक्सीन मिले हैं।
बचे वैक्सीन को जल्द से जल्द भेजने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह से हर दिन 8 से 10 लाख कोरोना के टीके के उलब्घ कराए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है।
सीएम शिवराज ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को लेकर भी बयान दिया। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कल हमने कुछ नियमों के साथ गाइडलाइन जारी की है। बढ़ते मामलों को लेकर कुछ और निर्णय लिए जा सकते हैं। कुछ कदम और उठाने की जरुरत पड़ेगी तो उठाएंगे।