G-LDSFEPM48Y

31 मार्च तक सभी ट्रेनें की गई रद्द? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज जमकर बढ़ा है। लोग लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया और फोन के जरिए ही एक दूसरे से जुड़े हुए थे। लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के साथ ही फर्जी खबरों का भी अंबार होने लगा। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ’31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द’। लेकिन पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच की है और उसे फेक करार दिया है।

 

वायरल मैसेज की सत्यता की जांच के बाद PIB फैक्ट चेक ने ट्विटर पर लिखा, “यह खबर पुरानी है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 31 मार्च, 2021 तक ट्रेन रद्द करने का यह फैसला नहीं लिया है। इस पुरानी खबर को गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!