17.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

LPG गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं? अब आसानी से जान सकते है

Must read

नईदिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली LPG सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं? अगर आप यह बात नहीं जानते हैं तो अब एक मिनट में इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप सिर्फ एक मिनट में जान सकते हैं कि आपको गैस पर मिलने वाली सब्सिडी मिल रही है या नहीं।

इन दिनों पेट्रोलियम कंपनियां लगातार LPG की कीमतें बढ़ा रही हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में ग्राहक इस बात को लेकर सोच में पड़ गए हैं कि उन्हें गैस पर सब्सिडी मिलेगी की नहीं। कई बार ग्राहकों को पता नहीं चलता कि उनकी सब्सिडी आ रही है या नहीं, अगर आ रही है तो कितनी आ रही है, अगर आप इन सवालों का जवाब चाहते हैं तो जान लीजिए सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है पेट्रोलियम कंपनी इंडेन, भारत या HP के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, आप अपनी LPG ID गैस पासबुक में लिखी रहती है।

LPG पर सब्सिडी नहीं मिलने का कारण आधार लिंक न होना हो सकता है, राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है।

आप वेबसाइट में आसानी से चेक कर सकते हैं।
इस लिंक http://mylpg.in/ पर क्लिक करें।
अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें।
रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें।
एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें।
ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें, लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा, इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें।
अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें,
इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे।
यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!