भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की हुई संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव

नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बता दें कि रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से सांसद थे। गौरतलब है कि वो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका निवास दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट है। इसी फ्लैट में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। हालांकि अभी उनकी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

रामस्वरूप शर्मा की मौत को लेकर दिल्ली पुलिस को सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। रामस्वरूप के फ्लैट पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। इस मालमे में पुलिस की जांच चल रही है।

वहीं कुछ सूत्रों से पता चला है कि, डिप्रेशन की वजह से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुदकुशी की है। वहीं रामस्वरूप के निधन के कारण बीजेपी ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!