17.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में 4 दिन चलेगी ये एक्सप्रेस,ट्रेनों की आगे बढाई गयी तारीखे

Must read

दुर्ग, छत्तीसगढ़। कोरोना काल में रेल सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब LTT हावड़ा एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन चलेगी।

बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 29 जून तक विस्तार किया गया है। होली और नवरात्रि पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों के फेरे और तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं।

बता दें रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दो ट्रेनों को एक्सटेंशन दी थी। पोरबंदर–सांतरागाछी–पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन को विस्तार दे दिया गया है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल, 2021 तक चल रही थी जिसके परिचालन में 1 जुलाई, 2021 तक विस्तार किया गया ।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 02 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी  हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 04 अप्रैल से 01 जुलाई, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा ।

रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली पोरबंदर–सांतरागाछी–पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है यह सुविधा (प्रत्येक शुक्रवार) को पोरबंदर से दिनांक 16 अप्रैल, 2021 एवं (प्रत्येक रविवार) को सांतरागाछी से 18 अप्रैल, 2021 से शुरू की जा रही है । यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलती रहेगी ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!