17.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

बोर्ड परीक्षा रद्द, स्कूल बंद, फिर से लगेगा लॉकडाउन,जानिए अपने राज्ये की स्थिति

Must read

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैसने लगा है। गुरुवार को इस साल के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि क्या फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा। भारत में पिछले 24 घंटे में के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है

बोर्ड परीक्षा स्थगित
बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यही नहीं सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 22 मार्च को शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं 9 अप्रैल से शुरु होने 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से करवाने का निर्णय लिया गया है। पंजाब सरकार ने आठ जिलों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का काम किया गया है। मास्क न लगाने वालों के खि‍लाफ सख़्ती से पेश आने के दिए निर्देश दिए गये हैं। चंडीगढ़ में 8वीं तक स्कूल बंद हैं जबकि इससे ऊपर के स्कूल और कॉलेज खुले नजर आएंगे हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तीनों जगहों पर परिवहन सेवाएं, बाजार और खाद्य आपूर्ति सब सामान्य है।

महाराष्ट्र का हाल बेहाल

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा हालात खराब नजर आ रहे हैं। राज्य सरकार ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुणे, औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, परभणी सहित 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का काम किया गया है। इधर, बृहन्मुंबई नगर निगम ने स्कूलों को 17 मार्च से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिती को 50 फीसदी तक सीमित करने के आदेश दिये हैं। यही नहीं स्कूलों को वर्क फ्रॉम होम पैटर्न के तहत ई-लर्निंग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू यानी नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा और आठ अन्य शहरों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक बाजार बंद रहेंगे। भोपाल एवं इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में बुधवार रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे। इन शहरों में संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

गुजरात में नाइट कर्फ्यू

कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है। इन चारों शहरों में 17 मार्च से 31 मार्च तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा अहमदाबाद के सभी उद्यानों और पार्कों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी करने का काम किया गया है। इस दौरान कांकरिया झील और चिड़ियाघर भी बंद नजर आएंगे।

यहां चर्चा कर दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!