ग्वालियर | मध्यप्रदेश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर व्यापार मेले को जल्द ही समेटने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को संभाग आयुक्त व कलेक्टर सहित अन्य अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है। गुना में 2 व 3 अप्रैल को प्रस्तावित करीला मेले को लेकर जब उन्हें आयुक्त आशीष सक्सेना द्वारा बताया गया कि वहां पर भारी भीड़ पहुंचती है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मेले को रोकें। इसके लिए अभी से प्रयास करें। उधर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है|
कि इस मामले को लेकर स्थानीय कारोबारियों से चर्चा की जाएगी। अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जाएगा। दो दिन पहले जारी हुई गाइडलाइन के तहत मेला रात दस बजे बंद किया जा रहा है। मेले में भीड़ इसी समय ज्यादा रहती है। इस कारण कारोबारियों ने सामान समेटना शुरू कर दिया है। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार मेला 15 अप्रैल तक चलना था।
व्यापार मेले की औपचारिक शुरूआत 15 फरवरी से हुई और ये मेला 15 अप्रैल तक चलना है। लेकिन अब तक मेले में स्टॉल पूरी तरह चालू नहीं हो पाए हैं। अभी भी कई दुकानों में फर्नीचर का काम चल रहा है। मेले में सिर्फ ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व झूला सेक्टर ही सही से चालू हो सके हैं व इन्हीं में अच्छा कारोबार हो रहा है।