पेंड्रा,छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले छत्तीसगढ़ के गौरेला इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण और लोगों की लापरवाही को लेकर जिले के सभी अनुविभागीय व दंडाधिकारियों को बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर चलानी कार्रवाई करने को कलेक्टर ने निर्देश दिया था।
जिसके बाद संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए अब प्रशासन और पुलिस विभाग सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद नगर पंचायत और पुलिस विभाग ने चैक चैराहों और सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों, दुपहिया और चार पहिया वाहनों में बिना मास्क लगाए लोगों पर 200 रुपये का चालान काटा जा रहा है।
वहीं जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क भी वितरित किया जा रहा है। वहीं जिनके पास मास्क है और उसका उपयोग नही कर रहें है ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जा रही है। वहीं पुलिस ऐसे लोगों आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहे हैं।