G-LDSFEPM48Y

शिवराज सिंह ने की अपील, कहा- नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरुर लगाएं

भोपाल | मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj On Corona) ने चिंता जताई है. सीएम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य की जनता का सहयोग (Support Against Corona infection) मांगा है. उनका कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य एक बार फिर संकट में है. कोरोना को हराने के लिए सरकार कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसीलिए सीएम शिवराज सिंह ने लोगों ने साथ की अपील की है|

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक बार फिर से गंभीर होती जा रही है. सरकार कोरोना को खत्म करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती इसीलिए उन्हें राज्य की जनता का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से मास्क लगाने की अपील (Wear Mask Properly) की है|

उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोग सिर्फ अपनी जिंदगी ही खतरे में नहीं डाल रहे हैं बल्कि अपनों की जिंदगी के साथ भी रिस्क ले रहे है. आप परिवार और समाज को संकट में डाल रहे हैं. सीएम ने कहा कि मास्क लगाना कोरोना संक्रमण रोकने का प्रभावी उपाय है राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 1140 मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. भोपाल में पिछले 7 दिनों में 203 संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि तीन महीने के बाद बड़ी संख्या है|

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!