भोपाल. मध्य प्रदेश के 3 शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन (Lockdown) से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल की सड़कों पर अचानक निकल पड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न केवल मास्क न लगाने वालों को समझाइश दी, बल्कि उन्हें खुद अपने हाथों से मास्क पहनाकर जागरूक किया|
भोपाल के व्यस्ततम न्यू मार्केट में अचानक मुख्यमंत्री को सामने देखकर लोग भी हैरान रह गए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इंदौर भोपाल और जबलपुर में अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मास्क लगाना. मास्क इस प्रकार लगाएं कि आपके नाक व मुंह दोनों ढके रहें. कोरोना से खुद की, परिवार की, देश एवं प्रदेश की रक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं|
हाथ जोड़कर सभी से अपील करता हूँ, #COVID19 को गंभीरता से लें! आप सभी की सुरक्षा के लिए हमनें रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
हमें पैनिक नहीं करना, केवल सावधानी रखनी है।
मास्क से पूरा चेहरा ढँका होना चाहिए, नाक के नीचे या दाढ़ी के नीचे नहीं! pic.twitter.com/vYG6yZMFb4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 20, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि दोबारा प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया जाए. यदि आप सभी लोग मास्क लगाएं, एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखेंगे तथा सभी सावधानियों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तथा प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा. अभी एहतियात के तौर पर इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर शहरों में रविवार को लॉकडाउन किया गया है|