भोपाल। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, होली समेत अन्य त्योहारों को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज चर्चा करेंगे। सभी जिलों में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे मंत्रालय से संबोधित करेंगे।
बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण के नियंत्रण पर रणनीति बनाने के साथ-साथ बड़े निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके साथ सीएम आज केन बेतवा MOU साइनिंग और जल शक्ति अभियान ‘केच द रैन ‘में मौजूद रहेंगे।
देखें सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
CM शिवराज सुबह 10:35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में वृक्षारोपण करेंगे।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को VC के जरिए संबोधित करेंगे।
सुबह 11 बजे मंत्रालय से संबोधित करेंगे।
CM दोपहर 12:30 बजे PM मोदी की VC में मौजूद रहेंगे।
केन बेतवा MOU साइनिंग और जल शक्ति अभियान ‘केच द रैन ‘में मौजूद रहेंगे।
शाम 6 बजे करुणा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण करेंगे।