भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब जिला कोर्ट में हर दिन सिर्फ 10 मामलों की सुनवाई होगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
नए आदेश के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में काम होगा। वहीं कोर्ट में अब सुबह 11 बजे से 2 बजे तक काम होगा। इसके बाद बाद CJM एवं JMFC कोर्ट में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक काम होगा।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती बरत रही है। इंदौर और राजधानी भोपाल में संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों की वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई है।