भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैल रहा है. सरकार इसे कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन जैसी व्यवस्था लागू कर चुकी है. इस बीच कोरोना संक्रमण की मार के साथ बारिश का सितम भी जारी है. सोमवार को मौसम ने करवट ली और फिर बारिश (Rain) के दौर ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. खेतों में कटी पड़ी फसल बारिश की वजह से खराब हो रही है. इधर बारिश की वजह से सरकार ने भी अनाज की खरीदी की तारीख भी बढ़ा दी है|
रविवार को प्रदेश में बारिश का दौर थम गया था. हालांकि, इससे पहले लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही थी. कल तीव्र आवृति के नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत के नजदीक पहुंचा. दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक चक्रवात मौजूद है. इस वजह से आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. भोपाल के साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया. इस बारिश से मौसम में ठंडक आ गई.यह बारिश हालांकि कुछ ही समय तक हुई. लेकिन इस बारिश की वजह से खेतों में कटी पड़ी फसलों को जरूर भारी नुकसान हो रहा है|
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में बने सिस्टम की वजह से वातावरण में नमी बढ़ने के कारण फिर बादल छाने लगेंगे और मंगलवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रिकार्ड हुआ. यह सामान्य से एक डिग्रीअधिक रहा |