रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कारोना के अब तक कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आया है। केंद्र को चाहिए कि राज्य सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। लॉकडाउन इसका विकल्प भी नहीं है। इससे जनजीवन और व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होता है। मौत के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर आने को लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में सभी राज्यों के प्रति जो दृष्टिकोण रखना चाहिए वो नहीं दिख रही है। वहीं अगर ऐसी कोई रिपोर्ट आई है तो वह चिंताजनक है। आगे कहा कि कोरोना के मामलों को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से कोई नया स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुआ। जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं वहां के जिला प्रशासन को निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरवा जनजाति के लोगों की जमीन खरीदने के मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मेरे बेटे ने जमीन तो खरीदी है। नियम कानून और प्रक्रिया के तहत जमीन खरीदी गई। यही वजह है कि उसकी रजिस्ट्री भी हुई है। BJP के लोग कह रहे हैं कोरवा जनजाति की जमीन नहीं खरीद सकते तो रजिस्ट्री क्यों हुई। जिनकी हमने जमीन ली थी उनमें से एक व्यक्ति ने जब आपत्ति जताई तो हमने सौदा रद्द कर दिया और नामांतरण नहीं करने को कहा।
फिल्म सिटी के लिए जमीन के मामले में मंत्री अमरजीत ने कहा कि जो भी जमीन है उसका रेट और गाइड लाइन तय होता है। जो भी प्रस्ताव आएगा वह वो राज्य सरकार के पास जाएगा। फिर उसे कैबिनेट में लाया जाएगा। फिर उस पर विचार किया जाए ये पूरी प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।