ग्वालियर। आज सुबह शहर की सीमा पर गंगा मानपुर के पास एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस सड़क हादसे में बस और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए जिसमें करीब 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना कितनी विकराल देखने वालों के शरीर में सिरहन दौड़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। भीषण सड़क हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम का भी प्रयास किया था। प्रदेश के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी मुख्यमंत्री की ओर से मृतक के परिवार को 4- 4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी छावनी थाना इलाके में गंगा मालनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बस और फोटो में सामने इससे भीषण टक्कर हो गई है ऑटो में 10 महिलाएं और एक ड्राइवर सवार था। जिनकी इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है। तो वही एक बाइक सवार भी टक्कर की चपेट में आया है। हादसे में करीब दो दर्जन लोग भी घायल हुए हैं। भीषण सड़क हादसा होते ही आसपास के लोगों ने प्रारंभिक बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया गया धीरे धीरे करके सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से अभी तक 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
सड़क हादसा दर्दनाक था कि टक्कर में आती के परखच्चे तक उड़ गए और जिसने भी इस हादसे को देखा वह एक पल के लिए सुन पड़ गया। मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं और बताया जा रहा है कि यह सभी ऑटो में सवार होकर आंगनबड़ी से खाना बना कर आ रही थी और पिंटू पार्क स्थित अपने घरों पर जा रही थी। तभी उनकी ऑटो बस की चपेट में आ गई