भोपाल। सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क अभियान की शुरूआत कर लोगों को मास्क लगाने और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की। सुबह ठीक 11 बजे कोरोना के खिलाफ सायरन बजा सीएम के साथ लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कोरोना को हराने इस संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।
सीएम शिवराज ने बताया कि ये सायरन हफ्तेभर बजाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मास्क खुद भी लगाएं और दूसरों को भी लगवाएं। सीएम शिवराज के मुताबिक एमपी में 4 हजार लोगों की जान जा चुकी हैसीएम ने हर धर्म, हर समाज के लोगों से अपील कर कोरोना से संघर्ष में साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के मामले में हम सब को एक होने की जरुरत है। चुनाव के समय लड़ते रहेंगे अभी लोगों का जीवन बचाना है।
शिवराज ने तीन उपाय दिए हैं.. मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ करते रहें। मेले, त्योहार नहीं होंगे जब तक कोरोना बढ़ रहा है।
एक और अपील है कि जो समर्थ हैं वे गरीबों को मास्क भेंट करें।