15.3 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

#Corona : ग्वालियर, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर और सौंसर में भी संडे को Lockdown

Must read

भोपाल. मध्य प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब रविवार को प्रदेश के चार ज़िलों सहित सौंसर में भी लॉकडाउन रहेगा. सीएम शिवराज की मौजूदगी में भोपाल में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया.

कोरोना समीक्षा के लिए भोपाल में मंत्रालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सीएम शिवराज सहित आला अफसर मौजूद थे. बैठक में अहम फैसला लिया गया कि अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी संडे को लॉक डाउन किया जाएगा.

सीएम की अपील
सीएम शिवराज ने कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वो घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं. जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक मामले हैं वहां होलिका दहन और शब-ए बारात प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाएं. इनमें से किसी भी जगह भीड़ इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं होगी.

शनिवार रात 9 बजे से कर्फ्यू
इससे पहले सरकार ये फैसला कर चुकी थी कि मध्य प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से लगने वाला कर्फ्यू रात 9 बजे से लगेगा. सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दे दिये थे. उन्होंने कहा आपातकाल का समय है, मर्यादा ज़रूरी है. मैं सभी से घर पर त्यौहार मनाने की अपील करता हूं. ज़रूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा.

महानगरों की चिंता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना से महानगरों की स्थिति बिगड़ रही है. यह लोगों की जिंदगी का सवाल है. हमारी जिम्मेदारी है कि हर संभव कदम उठाए जाएं. हमारी 3 तरीके की रणनीति है. पहले संक्रमण को रोकना. दूसरा अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था करना, तीसरा तेजी से वैक्सीनेशन करना.

कोरोना अपडेट
मध्यप्रदेश में आज कोरोना का एक दिन का आंकड़ा 2000 पार कर गया है. आज रिकॉर्ड 2091 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. भोपाल में 425, इंदौर में 612 और जबलपुर के 156 नये मामलों को मिलाकर अब एमपी में कोरोना के 12038 एक्टिव केस हो गये हैं. positivity rate भी तेज़ी से बढ़कर 7.3 % हो गया है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!