ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में एक घोर लापरवाही का वीडियो सामने आया है। लापरवाही भी ऐसी कि जिसे भी पता चले उसके रोंगटे खड़े हो जाएं। लापरवाही का यह वीडियो ट्रामा सेंटर का है। जिसमें अस्पताल की सफाई और सिक्योरिटी व्यवस्था संभाल रही कंपनी का एक वार्ड बॉय… एक घायल महिला के सर की मरहम पट्टी करते हुए टांके लगाता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही वीडियो सबके सामने आया वैसे ही आनन-फानन मे जेएएच प्रबंधन भी हरकत में आ गया है और पूरी लापरवाही पर जांच बैठा दी गई है और 3 दिन में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई है
दरअसल वीडियो में महिला के सर में टांके लगाता हुआ एक युवक नजर आ रहा है और महिला भी उसे डॉक्टर समझकर तसल्ली से अपना ट्रीटमेंट करवा रही है। यह पूरा वाक्या अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है। गौरतलब है कि यह वीडियो हम आपको इसलिए दिखा रहे हैं, क्योंकि असल में जो युवक महिला को ट्रीटमेंट दे रहा है। वह ना तो कोई डॉक्टर है और ना ही कोई ट्रेंड मेल नर्स है। बल्कि यह एक वार्ड बॉय जिसे ना तो किसी मरीज का इलाज करना आता है और ना ही उसे किसी की सर्जरी आती है। लेकिन फिर भी वह ट्रामा सेंटर में बेधड़क महिला के माथे पर टांके लगा रहा है। इसी दौरान उसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया है। लेकिन अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ इस तरह की चूक ने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
सवाल खड़ा होता है, कि जब वीडियो में दिख रहा वार्ड बॉय महिला मरीज का ट्रीटमेंट कर रहा था। उस वक्त ट्रामा सेंटर के इंचार्ज और बाकी के डॉक्टर कहां चले गए थे या फिर उन्हीं डॉक्टरों में से किसी की सहमति से वह यह काम कर रहा था। फिलहाल इस पूरे मामला जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक तक पहुंच गया है और उन्होंने इस पूरे मामले पर जांच कमेटी बना दी है और 3 दिन में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद तय हो पाएगा कि आखिरकार मरीज के साथ हुई इतनी बड़ी चूक का दोषी कौन है।