भोपाल। मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से शुरु हो रही है। फसलों का उपार्जन काेरोना की दूसरी लहर आने के दौरान किया जा रहा है। ऐसे में सभी खरीदी केंद्रों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं।
जिसमें कहा गया है कि खरीदी के दौरान केंद्र में एक समय में 20 अधिक किसान एकत्र नहीं हो सकेंगे। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रभावित हुई गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी पहले 15 मार्च से शुरु होना था, लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर 22 मार्च की गई।
इस दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण उपार्जन की नई तारीख शनिवार 27 मार्च तय की गई है। चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है। मध्यप्रदेश में पिछले साल 129 लाख मीट्रिक टन गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ था। इसके चलते समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीदारी हुई थी।