भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश पुलिस की 50 कंपनियां तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल भेजी गई। वहीं अब 30 अप्रैल के बाद वापस कंपनियां आएंगी। ऐसे में पर्याप्त बल नहीं रहने के कारण पंचायत चुनाव टलने के आसार बढ़ गया है।
इसे लेकर गृह विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायतों के अध्यक्षों की आरक्षण प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा से बटालियन की 38 कंपनियां पश्चिम बंगाल और चेन्नई भेजी गई है। ग्वालियर से 12 कंपनियां पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु भेजी गई है। सबसे अधिक 30 कंपनियां तमिलनाडु भेजी गई है।